Thursday, March 22, 2012

अभाविप की बैठक

अररिया : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर मारवाड़ी पट्टी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्रा ने की। बैठक के दौरान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह ने पटना में गत 19 मार्च को संपन्न बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी दी गई। मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुकांत आदर्श, कुणाल प्रियदर्शी आदि ने कहा कि 23 मार्च को महिला कालेज में शहीद दिवस के मौके पर क्विज प्रतियोगिता कराया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रमुख प्रो. शैलेन्द्र झा, चंदन शर्मा, नगर छात्रा प्रमुख प्रो. सुष्मिता सिंह आदि मौजूद थे। 

0 comments:

Post a Comment