Thursday, March 22, 2012

जाम करने वालों पर होगी कार्रवाई: एसपी

बसैटी (अररिया), : जाम से समस्याओं का समाधान नही होता है। बल्कि मुश्किले और भी बढ़ जाती हैं। असामाजिक लोग ही ऐसे पहल करते हैं। उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। ये बातें अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने गुरुवार को रानीगंज में कही। हत्या के एक मामले को लेकर रानीगंज में लोगों गुरुवार को सड़क जाम कर दिया था। रानीगंज थाना अध्यक्ष अरुण कुमार एसपी के निर्देश पर चिन्हित लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी थी। ज्ञात हो कि बुधवार की देर संध्या रानीगंज सिपाही टोला निवासी दिनेश साह कि हत्या हुई थी। रानीगंज भरगामा मार्ग पर जामुन घाट टोला के समीप सड़क पर से पुलिस लाश बरामद की। इस लेकर ही लोगों ने रानीगंज सड़क जाम कर दिया था। पुलिस दोषियों के विरुद्ध जांच करने में जुटी है। 

0 comments:

Post a Comment