Friday, March 23, 2012

बिहार दिवस: चहुंओर दीपोत्सव जैसा नजारा

अररिया : बिहार शताब्दी वर्ष के मौके पर 22 मार्च से लगातार कार्यक्रम जारी है। बिहार स्थापना दिवस को ले गुरुवार की रात शहर के कई सरकारी व गैर सरकारी भवनों को बिजली से सजाया गया। चारो ओर दीपावली जैसा नजारा दिखा। डीएम एम. सरवणन की पहल पर समाहरणालय भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी अररिया के आवासीय भवन, गोपनीय कार्यालय भवन पर भी बिजली बल्ब लगाये गये। जबकि मंडल कारा प्रशासन की ओर से मंडल कारा व आस पास के भवन, डीईओ कार्यालय भवन, उच्च विद्यालय के प्रवेश द्वार तथा जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय भवन को भी सजाया गया। इसके अलावा बिहार दिवस उपलक्ष्य के मौके पर मां खड़गेश्वरी काली मंदिर भी बिजली की रंगीन लड़ियों से सजा नजर आया। 

0 comments:

Post a Comment