Thursday, March 22, 2012

बिहार दिवस पर झूमे स्कूली बच्चे


जोकीहाट/बसैटी/रेणुग्राम/पलासी/नरपतगंज (अररिया) : बिहार दिवस के अवसर पर क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। जोकीहाट प्रखंड के मवि रानी, मवि जहानपुर, कजलेटा, बगडहरा आदि स्कूलों में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व बिहार गौरव गाथा के गीत संगीत में बढ़-चढ़ कर दिलचस्पी ली। मध्य विद्यालय रानी में छात्रा नाजमीन, अश्मीना, कविता, अनिता आदि ने लोक संगीत के माध्यम से बिहार व बिहारियों का गुणगान किया। मौके पर प्रधानाध्यापक मंजुर आलम, साइम अनवर, एकरामुद्दीन, इजहार आलम, तेज नारायण राय, अफसाना परवीण, जाहिदा आदि शिक्षक गण मौजूद थे। उधर शाम के अवसर पर बिहार स्थापना के सौ वर्ष पूर्व होने पर सौ-सौ मोमबत्तियां जलाई गई।
बसैटी निसं के अनुसार
रानीगंज प्रखंड के विभिन्न स्थानों में स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गये। बीआरसी परिसर रानीगंज में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रा. मंडल, प्रा. विद्यालय बसैटी हरिजन प्रधानाध्यापक योगेश चंद राय, उ.म. वि. बसैटी में प्रधानाध्यापक मो. जावेद, म.वि. बसैटी में प्रधानाध्यापक नजाम अहमद के नेतृत्व गायन, भाषण सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जहांगीर अंसारी, शिक्षक संघ के अंचल अध्यक्ष राम विनय प्रसाद, पंकज सिंह आदि उपस्थित थे।
रेणुग्राम जाप्र के अनुसार बिहार दिवस के अवसर पर क्षेत्र के प्रा. वि. कामत टोला खवासपुर, म. वि. बारा, सिमराहा, शुंभकर पुर, तिरस कुंड, मधुबनी, आदिवासी टोला गोलाबाड़ी, घोड़ाघाट आदि अन्य विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर प्रअ बासुकी नाथ झा, राजीव रंजन, समन्वयक रामानंद बहरदार जयकांत पासवान, रजनीश भारती आदि उपस्थित थे।
पलासी निसं के अनुसार बिहार दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न वि. व आंगनबाड़ी केन्द्रों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालने के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उ. वि. सोहन्दर, उवि कलियागंज, मवि पलासी, मवि मालद्वार, प्रावि पंडुब्बी, प्रावि धपड़ी आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रैली निकाली गयी। साथ ही बच्चों के बीच संगीत, भाषण, नृत्य, समूहगान आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस क्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर शिक्षक रागीब कलीम, कपिलेश्वर झा, पं. बटेशनाथ झा, उग्र नारायण यादव, सियाराम यादव, कपिल झा आदि मौजूद थे।
नरपतगंज संसू के अनुसार बिहार दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में बड़ी धूमधाम के साथ बिहार स्थापना दिवस मनाया गया। प्रोजेक्ट प्लस 2 कन्या उवि सहित आदर्श मवि एवं मवि राजगंज के द्वारा विद्यार्थी ने जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण कर स्थापना दिवस मनाया।
कुर्साकांटा निप्र के अनुसार बिहार दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा बिहार स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर प्रावि में भव्य आयोजन के तहत खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गये।

0 comments:

Post a Comment