अररिया : नगर स्थित महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को शहीद दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. एमपी सिंह ने भगत सिंह के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में प्रो. सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में शहीद भगत सिंह के पद चिह्नों पर चलकर हिन्दुस्तान को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए विश्व बंधुत्व की भावना को अपने जीवन का आदर्श बनाना होगा। इस अवसर पर अभाविप प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुकांत आदर्श व कुणाल प्रियदर्शी ने कहा कि शहीद भगत सिंह का फांसी छात्र युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 600 छात्राओं ने दो सत्रों में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्रा ने किया। मौके पर संघ के जिला कार्यवाहक जीवछ लाल ठाकुर, जिला प्रमुख प्रो. शैलेन्द्र झा, पूर्व विभाग प्रमुख जय कुमार, चंदन शर्मा, पवन कुमार राय, आशीष राय आदि सैकड़ों छात्र शामिल हुए।
0 comments:
Post a Comment