Sunday, March 18, 2012

मोटर साइकिल सवार उचक्कों ने उड़ाये 35 हजार


अररिया : स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति से उचक्कों ने शहर स्थित वर्मा सेल पेट्रोल पंप के समीप से 35 हजार रुपये से भरा झोला शनिवार को उड़ा लिये।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस उच्चकों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। एसपी शिवदीप लांडे भी नगर थाना पहुंचकर पीड़ित से जरूरी पूछताछ की और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैड़ा सफीपुर निवासी मो. अहमद हुसैन स्टेट बैंक अररिया से राशि निकासी कर पैदल ही अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे चांदनी चौक से जीरोमाईल जाने वाली सड़क पर वर्मा सेल पेट्रोल पंप के निकट पहुंचे कि मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों ने पीछे से पीड़ित के हाथ से झोला झपट लिया और भाग निकले। जब तक आस पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक उचक्के काफी दूर जा चुके थे। तब पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।

0 comments:

Post a Comment