Sunday, March 18, 2012

मंदिर व अस्पताल निर्माण से गरीबों को मिलेगी सुविधा: सांसद

जोकीहाट (अररिया) : संत मेही गाथा मंदिर एवं संत मेही हास्पीटल के शिलान्यास समारोह के अवसर पर सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि मंदिर व अस्पताल निर्माण कार्य एक स्वागत योग्य कदम है। अस्पताल निर्माण से इलाके के गरीबों को बड़ी सुविधा मिलेगी। जबकि विधायक सरफराज आलम ने कहा कि अस्पताल निर्माण से जोकीहाट-पलासी के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना होगा। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सदानंद मंडल ने बताया कि साठ बेडेड अस्पताल में सभी तरह के रोगों का इलाज किया जायेगा। श्री मंडल ने बताया कि देश-विदेशों, स्थानीय सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों एवं समिति के सदस्यों की मदद से अस्पताल व मंदिर का विकास संभव होगा। श्री मंडल ने बताया कि संस्था में योग्य डाक्टरों की भी सेवा मुहैया कराई जायेगी। बीपीएल धारियों का इलाज मुफ्त किये जाने की बात श्री मंडल ने कही। 

0 comments:

Post a Comment