नरपतगंज (अररिया) : पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ने आठ वर्षो के अंतराल के बाद रेल किराया में वृद्धि को जायज ठहराते हुए कहा है कि रेलवे के विकास के लिए यह जरूरी हो गया था। राजस्व की कमी को पूरा करने तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की मूल्य वृद्धि के अनुरूप यह निर्णय लिया जाना लाजिमी था। वहीं जोगबनी, फारबिसगंज एवं सुपौल को माडल स्टेशन बनाने की घोषणा पर रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को उन्होंने बधाई दी है।
श्री पासवान ने संप्रग सरकार से फारबिसगंज सहरसा रेल खंड को पूरक बजट में सर्वोच्च प्राथमिकता देकर पूर्ण कराने का अनुरोध तथा जोगबनी से नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग की है। जोगबनी से पटना इंटरसिटी ट्रेन चलाये जाने की आवश्यकता भी उन्होंने जतायी है।
पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर-नरपतगंज को माडल स्टेशन बनाने तथा तीन वर्ष पूर्व शिलान्यास किए गए अररिया-सुपौल रेल मार्ग व अररिया गलगलिया रेल मार्ग का कार्य जल्द से जल्द शुरू किए जाने की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया है।
0 comments:
Post a Comment