Friday, March 23, 2012

महायज्ञ को लेकर निकली कलश शोभायात्रा



सिकटी (अररिया) : चैत्रीय नवरात्र के अवसर पर प्रखंड के विजयापुरी बेलवाड़ी गांव में आगामी 27 मार्च से 2 अप्रैल तक होने वाले शतचंडी महायज्ञ को लेकर 108 कुमारी कन्याओं का कलश शोभा यात्रा गुरुवार को निकाला गया। कलश यात्रा चंडी स्थान बेलवाड़ी से आरंभ होकर पोठिया काली मंदिर होते हुए बकरा नदी में जल लेकर वापस चंडी स्थान पहुंचे तथा जलाभिषेक किया। यज्ञ के आयोजक मुख्य ज्योतिषि पंडित राजेश मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को कलश स्थापना के साथ नवरात्र प्रारंभ होगा तथा पंचमी से विजया दशमी तक शत चंडी महायज्ञ में पूजन एवं हवन कार्य होंगे। यज्ञ में वैदिक काशीकांत झा, अरुण कुमार झा, पंडित विजय कुमार झा, जगरनाथ झा, हरि मोहन झा, कालीकांत झा आदि विद्वानों को आमंत्रित किया गया है। 

0 comments:

Post a Comment