रेणुग्राम (अररिया) : बिहार शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों के बीच भाषण, लेखन, दौड़, सहित कई प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस अवसर पर सिमराहा, हलहलिया, तिरसकुंड, घोड़ाघाट, शुभंकरपुर, बारा, रमई, गोलाबाड़ी, कामत टोला, खवासपुर आदि विद्यालयों में कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रअ बासुकी नाथ मिश्रा, राजीव रंजन, समन्वयक जयकांत पासवान, उमेश मंडल, बटेश झा, राम प्रकाश यादव सक्रिय थे।
0 comments:
Post a Comment