Sunday, March 18, 2012

गबन का आरोपी गिरफ्तार


नरपतगंज: नरपतगंज थाना क्षेत्र के दरगाहीगंज निवासी हरि बोल साह को नरपतगंज थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पर प्राथमिक विद्यालय खाब्दह में भवन निर्माण की राशि का गबन का आरोप लगाते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने नरपतगंज थाना में मामला दर्ज करवाया था। आरोपी उस समय विद्यालय के शिक्षा समिति का सदस्य था। वहीं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह ने बताया कि अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा।
चापाकल ठीक कराने की मांग
फारबिसगंज: आने वाले गर्मी के मौसम को लेकर शहरवासियों ने विभिन्न जगहों पर बंद पड़े चापाकलों को दुरुस्त करने की मांग फारबिसगंज नगर परिषद प्रशासन से की है। स्थानीय निवासी मनोज कुमार, गोपाल कुमार बंटी, जय प्रकाश, विक्की, अशोक साह, छोटू, बबलू गुप्ता ने शहर में चौक-चौराहों पर नये चापाकल लगाने की मांग की।

0 comments:

Post a Comment