Sunday, March 18, 2012

सचिन के सौवें शतक से होली व दिपावली का माहौल

अररिया : भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिव तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में100 शतक पूरा करने पर अररिया के क्रिकेट प्रेमियों ने शुक्रवार को जमकर होली खेली। एक रन लेकर जैसे ही सचिन तेंदुलकर का सौ रन पूरा हुआ शहर के कई चौक-चौराहों पर दीवाली व होली जैसा माहौल दिखने लगा। पटाखों की गूंज के साथ क्रिकेट प्रेमी व स्थानीय खिलाड़ी एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दे रहे थे। लोगों ने सचिन का नाम सचिन सेंचूरी तेंदूलकर कहकर नारे लगाने शुरू कर दिये। शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में सेंचूरी लगाने के बाद सचिन को बधाई देने वालों की झड़ी लग गई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के परवेज आलम, जिला क्रीड़ा संघ के सचिव मासूम रेजा, आबिद अंसारी, खेल प्रेमी अजय सेन गुप्ता, नौशाद आलम, गोपेश सिन्हा, पप्पू साह, भागीरथी गंगा, टिक्कू, वकार, गगन कुमार झा, केएमसीसी के सुधीर कुमार राय, सुमित कुमार सुमन, मो. तैय्यब, ठाकुरबाड़ी रोड के खेल प्रेमी मोनू, लड्डू, नैय्यर आलम ने खुशी का इजहार किया है। 

0 comments:

Post a Comment