फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय द्विजदेनी विद्यालय परिसर में इंद्रधनुष साहित्य परिषद फारबिसगंज की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रख्यात पर्वातोरोही एवं साहित्य प्रेमी कर्नल अजीत दत्त को सर्वसम्मति से संस्था का अध्यक्ष मनोनीत किया गया और एक सहयोग समिति का भी गठन किया गया।
इससे पूर्व इंद्रधनुष साहित्य परिषद के अध्यक्ष प्रो. कमला प्रसाद बेखबर ने इस पद पर कर्नल दत्त सरीखे उपयुक्त एवं सक्रिय व्यक्ति को सौंपने का प्रस्ताव रखा। जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। बैठक में संस्था के सचिव विनोद कुमार तिवारी के आग्रह पर तथा संस्था के सुचारू सम्मेलन हेतु एक सहयोग समिति का भी गठन किया गया। जिसमें डा. मोती लाल शर्मा, डा. सुधीर धरमपुरी, मांगन मिश्र मातेण्ड, डा. अनुज प्रभात, हेमंत यादव शशि, संजीव रंजन एवं विजय वंसल शामिल किए गए। इस मौके पर संस्था के सभी सदस्य समेत दर्जनों साहित्य और कला प्रेमी प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment