Sunday, March 18, 2012

प्रशिक्षित युवाओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित



फारबिसगंज(अररिया) : एसएसबी 24वीं बटालियन द्वारा ग्रामीण युवाओं के लिए आयोजित नि:शुल्क बेसिक कम्प्यूटर कोर्स के संपन्न होने पर शुक्रवार को स्थानीय मेला रोड स्थित प्रशिक्षण स्थल निर्मला इंस्टीच्यूट आफ साफ्टवेयर इंजीनियर्स में समारोह आयोजित कर प्रशिक्षित करीब चार दर्जन ग्रामीण युवाओं के बीच मुख्य अतिथि एसएसबी के डीआईजी केपी सिंह, 24वीं बटालियन के कमांडेंट एकेसी सिंह द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर इंस्टीच्यूट के निदेशक नीतीन कुमार, डा1 मानव महेश, एसएसबी के सूरज कुमार सिंह सहित छात्र एवं अभिभावक गण उपस्थित थे। इधर स्थानीय जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय में पीसीआई, एसएसबी तथा जागरण कल्याण भारती के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिये नरपतगंज, फारबिसगंज तथा कुर्साकाटा के करीब एक सौ महिला प्रशिक्षुओं के बीच शुक्रवार कार्यक्रम आयोजित कर प्रमाण पत्र वितरित किए गये। समारोह के मुख्य अतिथि एसएसबी के डीआईजी केपी सिंह, कमांडेंट एकेसी सिंह, विशिष्ट अतिथि मुख्य पार्षद वीणा देवी, वार्ड पार्षद रीता गुप्ता थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. एमएल शर्मा ने किया। इस अवसर पर छात्रा सोनी, खुशबू, प्रियंका प्रीति द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य शंम्भू प्रसाद सिंह ने आये अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन संजय कुमार ने की। मौके पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि एसएसबी अपने कार्य क्षेत्र में स्थानीय लोगों के बीच कई कार्यक्रम के माध्यम से योजनाओं का लाभ उन्हें पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। कहा कि दो तीन महीने में महिलाओं को सिलाई कटाई आदि का प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने लोगों से एसएसबी को पूर्ण सहयोग देने की अपील की। मौके पर शिक्षक आनंद लाल देव, एसएसबी के अनिल कुमार, भीम सिंह, रंजना, सुशीला, रोजी केरकेटा संजय कुमार, दीप मोनी, सेईका, करण कुमार, संजीवन कुमार सहित महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका एवं छात्राएं उपस्थित थे। 

0 comments:

Post a Comment