Friday, March 23, 2012

कंप्यूटर ट्रेंड लोगों को दिया गया प्रमाणपत्र

सिकटी (अररिया) : समाजिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत प्राथमिक कंप्यूटर प्रशिक्षण एसएसबी के 28वीं वाहिनी अररिया व एसेंट कंप्यूटर एजुकेशन अररिया द्वारा 21 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को किया गया जिसमें कुल 46 छात्र व छात्रा ने प्रशिक्षण में भाग लिया। जिसमें 18 छात्रा व 28 छात्र उपस्थित थे। मौके पर उपसेनानायक आरपी सकलानी ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है तथा ये कंप्यूटर के माध्यम से यहां के छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास होगा। उप सेनानायक यहां के लोगों से सहयोग की अपील की। इससे पहले छात्र व छात्राओं को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र व पुरस्कार मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुरलीधर मंडल द्वारा वितरित किया गया तथा छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। सफल प्रतिभागी को पुरस्कार भी वितरण किया गया। मौके पर एसेंट कंप्यूटर के डायरेक्टर रवि शंकर सिंह, प्रोजेक्ट उच्च वि. सिकटी के प्र.अ. गोपीकांत मिश्र, अभयजीत चात्रा, सीआई मणि, मोहन सिंह, आईसी सिकटी, बीआर मोसारी, गोपाल मंडल आदि छात्र-छात्रा व ग्रामीण मौजूद थे। 

0 comments:

Post a Comment