अररिया : बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना द्वारा पांच दिनों से चली आ रही ओसतानियां की परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गई। जिले के प्रखंड अररिया अंतर्गत मदरसा आलिया मिफताहूल उलूम बुधेश्वरी, रामपुर में ओसतीया परिक्षक कदाचार मुक्त माहौल में शांति पूर्वक संपन्न हो गई। इस मौके पर मदरसा के प्रधानाध्यापक हबीबुर्ररहमान ने बताया कि इस परीक्षा केन्द्र में कुल 94 परीक्षार्थियों में 74 उपस्थित हुए जिसमें छात्र 29 और छात्रा 45 थी। उन्होंने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो निरीक्षकों को लगाया गया था। इंभीली लेटर का भी पूरा-पूरा परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। मदरसा के प्रधान श्री रहमान ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष सबसे ज्यादा छात्रों की संख्या ओसतानीयां परीक्षा में रही। इधर परीक्षा समाप्त होते ही मदरसा प्रशासन व विक्षक सदस्यों ने राहत की सांस ली है। वहीं जिले के सभी सरकारी मदरसों में ओसतानियां की परीक्षा संपन्न हो गई।
0 comments:
Post a Comment