फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के सदर रोड स्थित सीमेंट की दुकान में एसपी द्वारा की गई छापामारी मामले में आरोपी प्रतिष्ठान मालिक के विरुद्ध फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी दर्ज की गई है। भुक्तभोगी उपभोक्ता फारबिसगंज के ढोलबज्जा निवासी शेखर कुमार साह ने फारबिसगंज थाना में दुकानदार ओम नारायण प्रसाद के विरुद्ध कांड संख्या 102/12 दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि 6 मार्च 2012 को आरोपी दुकानदार श्री प्रसाद की दुकान से 60 बोरा एसीसी सीमेंट खरीदा था। इसके बाद 12 मार्च को 70 बोरा सीमेंट खरीदा। लेकिन आरिजिनल बिल की जगह महज एम पुर्जा दिया गया था। खरीदे गये सीमेंट से निर्माण कार्य करने पर ढलाई तथा ईट जोड़ाई ठीक से नही हुआ। जिससे उसे एक लाख 80 हजार रुपये की क्षति हुई है। इधर आरोपी सीमेंट दुकानदार ओम नारायण प्रसाद को पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। मालूम हो कि शेखर साह की लिखित शिकायत पर एसपी शिवदीप लांडे ने शुक्रवार को उक्त सीमेंट दुकान तथा गोदाम में छापामारी कर नकली सीमेंट बेचे जाने का उद्भेदन किया था। दुकान तथा गोदाम से बरामद एसीसी तथा बिरला गोल्ड सीमेंट के हजारों बोरा को जब्त कर लिया था। नकली सीमेंट करोबार के खिलाफ एसपी की कार्रवाई से सीमेंट विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
0 comments:
Post a Comment