Friday, March 23, 2012

छात्राओं ने बांधा समा

अररिया : बिहार दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को उवि अररिया में आयोजित समारोह के दौरान कस्तूरबा वि. की छात्राओं ने बेमिसाल प्रोग्राम प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन जीत लिया। सर्वप्रथम एसएसए अंतर्गत उमंग बाल विकास कार्यक्रम के तहत श्रवण नि:शक्त बच्चों ने सांकेतिक भाषा में ए से जेड तक को इशारा में बताकर कार्यक्रम की सच्चाई बयां कर दी। विकास, विकास, प्रेम व विक्रम ने फलों के नाम भी अंगुलियों के इशारे से बताया। इसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय वि. सिमराहा की छात्रा शबाना खातुन, सिकटी की रबीना खातुन, पलासी की फरजाना खातुन, नप अररिया की विजया कुमारी, भरगामा की कृष्णा कुमारी, रानीगंज की सीता व मोनी कुमारी, जितवारपुर अररिया की अन्नू व कुर्साकांटा कस्तूरबा की छात्रा ज्योति ने कई अच्छे कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। जबकि भारतीय कला संस्कृतिक मंच अररिया के कलाकारों ने विष्णु कुमार व संजय ठाकुर के नेतृत्व में जट-जटिन, कत्थक नृत्य को प्रस्तुत किया। जबकि साक्षरता कला जत्था के रमेश गोस्वामी ने भी कई गीत गाये। मंच संचालन साक्षर भारत के एसआरसी गुलेन्द्र कुमार ने किया। इस मौके पर बीईओ डा. बैजू झा, एसएसए के समर विजय सिंह, त्रिलोक नाथ चौधरी, कृष्णा कुमार, संजय कु. सिंह आदि मौजूद थे।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4-4-97.html

0 comments:

Post a Comment