कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग मार्गो पर शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। वहीं डा. ने दो को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार जख्मी में मानिक के उमेश साह साइकिल से घर लौट रहा था कि काकन पुल के समीप बोलेरो ने ठोकर मार दी। बेलोरो का नं. बीआर 38डी, 0858 बताया गया है। दूसरी घटना बेलवा चौक के समीप हुई मोटर साइकिल सवा करोड़ दिगली निवासी अब्दूल हलिम व मो. रहमान को ट्रैक्टर द्वारा ठोकर मारा गया। वहीं जीरोमाईल समीप जय प्रकाश निवासी शिबू ऋषिदेव मोटर साइकिल फिसल जाने से जख्मी हो गया। जख्मी में जफर अंसारी, मो. जसिम, मो. मंसुर रानीगंज हसनपुर, मो. अंजार हलहिया शामिल है।
0 comments:
Post a Comment