Friday, March 23, 2012

न मोटर न गाड़ी, करें साइकिल की सवारी..


अररिया : न मोटर न गाड़ी, करें साइकिल की सवारी, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए चलाएं साइकिल, साइकिल चलाओ अकलमंदी दिखाओ आदि नारे शुक्रवार को पूरे शहर में सुनने को मिल रहा था। दरअसल बिहार शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के दूसरे दिन बिहार शताब्दी वर्ष सद्भावना साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर प्रसाद, डीपीओ प्रदीप कुमार, एमडीएम प्रभारी पदा. रविन्द्र राम, आजाद एकेडमी के एचएम अब्दुल मन्नाल, एसएसए के अखिलेश कुमार, संजय कुमार, अमित झा, शारीरिक शिक्षक नौशाद आलम समेत सैकड़ों शारीरिक शिक्षक नौशाद आलम समेत सैकड़ों बुद्धिजीवी, शिक्षक व स्कूली छात्र-छात्रा साइकिल की सवारी की।
रैली समाहरणालय परिसर से चांदनी चौक होते हुए एडीबी चौक, आश्रम चौक होते हुए ग‌र्ल्स हाई स्कूल रोड से काली मंदिर चौक फिर थाना मोड़ होते हुए हाई स्कूल तक जाकर समाप्त हुआ। जहां पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौके पर डीएम ए. सरवणन ने बिहार दिवस पर जिलावासियों को बधाई देते हुए कहा कि कई लोगों के त्याग व बलिदान के बाद बिहार राज्य अस्तित्व में आया। उन्हें भूलना नहीं चाहिए। श्री सरवणन ने कहा कि जिले का प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार कम से कम एक व्यक्ति को जरूर मदद करें तभी जिंदगी का सही मतलब होगा। उन्होंने कहा कि किसी को नुकसान पहुंचाने की सोच न रखे। डीएम ने बिहार को और समृद्ध, सुदृढ़ बनाने के लिए लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया। वहीं इस मौके पर डीईओ ने कहा कि राज्य के विकास में साइकिल योजना का अहम योगदान रहा है। साथ ही उन्होंने शरीर को स्वस्थ्य बनाये रखने के लिए भी साइकिल चलाने पर बल दिया। इस अवसर पर डीएम ओएसडी गोपाल प्रसाद, एसडीसी बुद्ध प्रकाश, प्रो. बीएन झा, महामारी रोग विशेषज्ञ अरुणेन्दु झा, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नवकांत झा, सचिव असरार आलम, एडीपीआरओ योगेन्द्र लाल, अखिलेश पासवान, शिक्षक विवेकानंद यादव, बसंत कुमार, बंधुनाथ झा, बालेश्वर झा, डीईओ कार्यालय के धनंजय कुमार, मुजफ्फर, जर्नादन प्रसाद आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment