अररिया : नगर परिषद अररिया वार्ड नं. 20 की वार्ड पार्षद फरीदा खातुन ने बोर्ड की बैठक में वार्ड की सड़क निर्माण योजना को शामिल करने की मांग को लेकर नप के ईओ को आवेदन दिया है। वार्ड पार्षद द्वारा लिखे गये पत्र में अररिया-पूर्णिया जाने वाली सड़क सिसौना निजाम नगर मेन रोड से गंगा चाय वाला घर होते हुए नईम के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण प्रस्ताव में शामिल करने की मांग की।
0 comments:
Post a Comment