अररिया : अररिया प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष जियाउल्लाह एवं उनके एक अन्य सहयोगी भंगिया गांव के शहाबुद्दीन इंदिरा आवास की दलाली में फंस गये हैं। दलाली के आरोप में दोनों के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक लाभुकों ने बैरगाछी ओपी में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी शिवदीप लांडे ने पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित सदानंद ततमा, रामेश्वर ततमा, भोला अंसारी, बिरेन्द्र ततमा आदि ने आरोप लगाया है कि प्रखंड अध्यक्ष एवं उनके सहयोगी ने उनलोगों को आवास का लाभ दिलाने के नाम पर प्रत्येक से एक वर्ष पूर्व ही 3-3 हजार रुपये लिये। लेकिन आज तक उन लोगों को यह लाभ नहीं मिल पाया है। प्रखंड अध्यक्ष कभी प्रखंड कार्यालय ले जाते हैं तो कभी शिविर में पासबुक मिलने की बात कहते हैं। पीड़ितों ने बताया है कि वे लोग मजदूर तबके के हैं। अपना-अपना काम छोड़कर आवास लाभ पाने के लिये जगह-जगह चक्कर लगाते फिर रहे हैं। लेकिन आज तक उनलोगों न तो आवास का लाभ मिला और न ही सूची बनाने के नाम पर ली गयी राशि की वापसी हुई।
0 comments:
Post a Comment