Thursday, March 22, 2012

छत से गिरकर होमगार्ड जवान की मौत


अररिया/ कुसियारगांव : अररिया न्यायालय में पदस्थापित एडीजे निवास पर तैनात होमगार्ड जवान सुरेश साह की मौत बुधवार को छत से गिरने से हो गई। सुरेश साह नगर थाना क्षेत्र के दियारी के रहने वाले थे। अस्पताल में मौजूद एडीजे यूसी मिश्रा ने बताया कि बुधवार दोपहर जब वह अपने कोर्ट में थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि होमगार्ड जवान (सिपाही सं. 400985) सुरेश साह उनके आवास के छत से गिरकर जख्मी हो गया है। जख्मी हालत में उन्हें तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।
इधर, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी शिवदीप लांडे, एसडीपीओ मो. कासिम व बीडीओ नागेन्द्र पासवान अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। सूचना पर होमगार्ड निरीक्षक जीके निराला व कंपनी कमांडर मो. गुलाम भी अस्पताल पहुंचे। अधिकारी द्वय ने बताया कि सरकारी प्रावधानों के मुताबिक मृतक के परिजनों को सभी सुविधाएं देय होगी। फिलहाल शव की अन्त्येष्टि के लिए परिजनों को तीन हजार रुपये उपलब्ध कराए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment