Sunday, March 18, 2012

ट्रक की ठोकर से एक की मौत

कुसियारगांव (अररिया) : राष्ट्रीय राज मार्ग 57 स्थित गैयारी मवेशी अस्पताल के समीप पूर्णिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत इलाज के लिए जाने के क्रम में हो गयी। ट्रक संख्या एचआर 58बी 5315 ने ताराबाड़ी ओपी क्षेत्र के किश्मत खबासपुर टोला गिलहाबाड़ी निवासी भुलानंद ऋषिदेव को ठोकर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जबकि खलासी ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। भूलानंद बेटी से मिलने समधी के घर आ रहा था। बाद में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से स्थिति नाजुक देख डा. शरद कुमार ने उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया। लेकिन दो गच्छी तक पहुंचते ही जख्मी ने दम तोड़ दिया। वहीं ग्रामीणों ने ट्रक के चालक यूपी के मुज्जफर नगर निवासी मो. शाजिद को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अंतपरीक्षण के लिए भेजा। 

0 comments:

Post a Comment