Thursday, March 22, 2012

आग लगने से आधा दर्जन घर राख


पलासी (अररिया) : प्रखंड के पिपरा विजवार पंचायत अंतर्गत मनबोध टंडा महादलित टोला में मंगलवार की संध्या अचानक लगी आग में आधा दर्जन घर जल कर राख हो गये। इस अग्निकांड में अनाज, कपड़ा, दो साइकिल व अन्य घरेलू सामान सहित करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मनबोध टंडा महादलित टोला में नेती ऋषिदेव की घर से अचानक उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते विजय ऋषिदेव, कारू ऋषिदेव, मिट्ठू ऋषिदेव सहित आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। पीड़ितों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी देने की बाते बतायी है। इस बाबत सीओ अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दे दिया गया है। वहीं सभी अग्निपीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। अबतक प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की राहत सामग्री नहीं मुहैया करवायी गयी है।

0 comments:

Post a Comment