फारबिसगंज(अररिया) : बिहार शताब्दी दिवस पर गुरुवार को एक करोड़ रूपये से अधिक की लागत से बने नवनिर्मित भवन में रेफरल अस्पताल को स्थानांतरित किया गया। आउटडोर की व्यवस्था अब नये भवन में शुरू कर दी गयी है। चिकित्सकों ने आज आउटडोर के नये स्थान पर मरीजों का इलाज किया। नये भवन में स्फिरिंग को लेकर जहां मरीजों में उत्साह रहा, वहीं स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सकों ने खुशी जाहिर की। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जेएन प्रसाद, डा. अजय कुमार, डा. एमएल दास, डा. हरिकिशोर सिंह, डा. अतहर, डा. विजय कुमार आदि उपस्थित थे। इधर डा. अजय कुमार ने बताया कि नये भवन में विद्युत कनेक्शन अब तक नहीं किए जाने के कारण एक्सरे, पैथालाजी की सुविधा अभी चालू नहीं की जा सकी है।
गौरतलब है कि करीब एक सौ शय्या वाले नये भवन में अस्पताल के स्थानांतरण का प्रयास पिछले कई माह से हो रहा था। रेफरल अस्पताल के प्रभारी डा. जेएन प्रसाद की मानें तो अभी भी कई कमिया नये भवन में विद्यमान है।
0 comments:
Post a Comment