Thursday, March 22, 2012

लीड:डीएम ने किया जिला स्थापना व पारगमन प्रशाखा का निरीक्षण

अररिया : मार्च माह के अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने बुधवार को समाहरणालय स्थित जिला स्थापना व जिला पारगमन प्रशाखा कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थापना प्रशाखा कार्यालय में कई महत्वपूर्ण संचिकाओं का गहन अध्ययन किया। डीएम ने वहां आरटीपीएस से जुड़ी फाइलों का भी अवलोकन किया और कर्मियों को कई निर्देश दिए। श्री सरवणन ने अनुकंपा से संबंधित कागजात, संचिका, कर्मियों पर कार्रवाई की संचिका आदि को भी देखा। इसके बाद उन्होंने जिला पारगमन प्रशाखा में सर्व प्रथम पत्र प्राप्ति व निर्गत पंजी देखा। उन्होंने कर्मियों को सरकारी पत्र तथा अन्य शिकायती आवेदन सभी को दर्ज करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय जिला स्थापना प्रशाखा के उप समाहत्र्ता प्रभारी बुद्ध प्रकाश, कार्यालय अधीक्षक आदि मौजूद थे। 

0 comments:

Post a Comment