फारबिसगंज : ट्रेन से फारबिसगंज आ रही गोगी पोडिया निवासी छबीला देवी (पति तबरेज आलम)का पर्स जेब कतरों ने उड़ा लिया। उनके पर्स में छह हजार रुपए नकदी सहित एसबीआई का एटीएम कार्ड एवं अन्य कुछ कीमती सामग्री थे। महिला ने फारबिसगंज स्टेशन पहुंच कर रेल पुलिस को जानकारी दी है।
0 comments:
Post a Comment