Friday, March 23, 2012

कलश स्थापना के साथ चैती नवरात्र शुरू

अररिया : शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्र कलश स्थापना के साथ शुक्रवार को शुरू हो गया। शुक्रवार से नववर्ष की भी शुरूआत हुई। इस अवसर पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से माता की पूजा अर्चना की जा रही है। नवरात्र के पहले दिन सुबह नगर स्थित मां खड्गेश्वरी काली मंदिर सह बाबा खड्गेश्वरनाथ शिव मंदिर में पूजा अर्चना, हवन व पुष्पांजलि के साथ पूजा प्रारंभ हुआ। सप्तमी, अष्टमी व रामनवमी को मां के दरबार में महाभोग होगा। इसकी जानकारी देते हुए पूज्य साधक नानू बाबा ने बताया कि मां के मंदिर में स्टेनलेस स्टील सीढ़ी के निर्माण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। यह दो महीने में पूरा हो जायेगा। 

0 comments:

Post a Comment