अररिया : होम गार्ड जवान की मौत मामले में जांच की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। शव का अंत्य परीक्षण होने के बाद गुरुवार की संध्या एसपी शिवदीप लांडे, एसडीपीओ मो. कालिम एवं पीएसआई अरविंद कुमार एडीजे के निवास स्थल पर पहुंचे। आवास पर करीब 20 मिनट का समय बिताने के बाद पुन: सभी अधिकारी वापस लौट गये। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों द्वारा किन-किन बिंदुओं पर जांच की प्रक्रिया पूरी की गयी। इस संबंध में एसपी ने कोई जानकारी देने से इंकार किया है। लेकिन सूत्रों की माने तो एसपी ने एडीजे से कई बिंदुओं पर वार्ता भी की है। हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक गार्ड जहां से गिरे थे उस स्थान की जांच के लिये पुलिस की टीम वहां पहुंची थी।
0 comments:
Post a Comment