Thursday, March 22, 2012

मृतक आश्रितों को 20 लाख मुआवजा देने की मांग

अररिया : एडीजे के आवास पर गार्ड सुरेश साह की मौत के दूसरे दिन बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला शाखा अररिया ने एक आपात बैठक मृतक आश्रितों को 20 लाख मुआवजा देने की मांग की है। बैठक की अध्यक्षता करते संघ के जिला अध्यक्ष अभय कुमार झा बबलू ने कहा है कि गार्ड की हत्या एक साजिश के तहत की गयी है। उन्होंने इस मामले की जांच प्रशासन के उच्चधिकारी से करने की मांग की है। बैठक में सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया है कि यदि पंद्रह दिनों के अंदर इस मामले के संतोष प्रद कार्रवाई नही हुई तो वे लोग आंदोलन के लिए विवश हो जायेंगे। इस अवसर पर संघ के सचिव युगल किशोर सिंह, कोषाध्यक्ष दयानंद विश्वास, श्याम सुंदर मंडल, कृष्ण देव मंडल, भोला प्र. ठाकुर, हरिहर प्रसाद यादव, सुशील पासवान, बासदेव ततमा, मो. शाहिद, मो. मोजीव, रमेश यादव आदि मौजूद थे। 

0 comments:

Post a Comment