अररिया : वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए सैरातों की बंदोबस्ती का कार्य चालू हो चुका है। इसी को लेकर शनिवार को डीआरडीए सभा भवन में अपर समाहर्ता की देखरेख में आठ सैरातों की बंदोबस्ती संपन्न हुई। शनिवार को नौ अंचलों के कुल 31 सैरातों की बंदोबस्ती होनी थी, परंतु 21 सैरातों के डाक लेने के लिए कोई उपस्थित नहीं हुआ जबकि बंदोबस्ती सूचना में टंकन गड़बड़ी के कारण अररिया बस स्टैंड का डाक स्थगित कर दिया गया। शेष 23 सैरातों की बंदोबस्ती आगामी 20 मार्च या फिर 24 मार्च को निर्धारित किया गया है।
डीआरडीए सभा भवन में अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास के देखरेख में फारबिसगंज अंचल अंतर्गत रेणू मवेशी हाट 418500 में, परवाहा हाट दो लाख दो हजार तीन सौ नरपतगंज अंचल अंतर्गत नरपतगंज गुदरी हाट 1,28000, नरपतगंज हाट 1,32,600 तथा घुरना गुदरी घाट 26 हजार दो सौ में, सिकटी अंचल अंतर्गत कासत हाट 25 हजार में, कुर्साकांटा हाट डेढ़ लाख तथा भरगामा अंचल अंतर्गत खजुरी हाट 25 हजार में बंदोबस्ती संपन्न हुई। इस मौके पर एसी के अलावे डीएलओ कैय्यूम अंसारी, एसी कार्यालय के अनंत झा, मो. साकिब सहित कई सीओ मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment