Thursday, March 22, 2012

मनरेगा में बाहरी मजदूरों से काम लिये जाने से आक्रोश


जोकीहाट(अररिया) : प्रखड के दमड़ा पंचायत अन्तर्गत दोमोहना गांव में पंचायत योजना से चल रहे मनरेगा के तहत सड़क पर मिट्टी भराई कार्य में बाहर के मजदूरों से काम लिये जाने से स्थानीय मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है। इस सिलसिले में दोमोहना गांव के अबुनसर रेजा, जफर आलम,अबूबकर,ममनुनुल हक ,सरवर , आदि दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम एम सरवणन ,एसडीओ डा विनोद कुमार को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के अनुसार मुखिया मयानंद यादव एवं पीआरएस प्रमोद कुमार ने मजदूरों को पहले काम दिये जाने का आश्वासन दिया था लेकिन जब काम शुरू हुआ तो स्थानीय मजदूरों के बदले पूर्णिया जिले के दलमालपुर गांव के मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है। रविवार को स्थल पर कार्य कर रहे दलमालपुर के मजदूरों में इरशाद,मुस्तकीम,नुनुलाल साह, यासिन आदि ने बताया कि उन लोगों को हफीज नामक व्यक्ति ने मिट्टी कटवाने के लिए लाया हैं। कार्यस्थल पर कोई बोर्ड तक नहीं लगा है। ग्रामीण मजदूरों ने कार्रवाई नहीं होने पर आन्दोलन की धमकी दी है।

0 comments:

Post a Comment