Friday, March 23, 2012

दो ने किया विषपान

कुसियारगांव : घरेलू विवाद को लेकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला सहित दो लोगों ने विषपान कर लिया। परिजनों को सूचना मिलते ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में शुक्रवार को भर्ती कराया गया। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दिये जाने की बात कही गयी है। पीड़ितों में ताराबाड़ी थाना के बटूरबाड़ी गांव निवासी अफरोज आलम, रेखा देवी शामिल है। 

0 comments:

Post a Comment