Thursday, March 22, 2012

जलसा संपन्न

कुर्साकांटा: प्रखंड के लैलोखर गरैया में तीन दिवसीय जलसा का समापन फजल के नवाज के बाद गुरुवार को संपन्न हुआ। इस जलसे में मुक्ति, मौलाना, युशुफ साहब, मुक्ति मौलाना सिराजुल होदा, मुक्ति मौलाना इदरिश साहब, मुक्ति मौलाना जियाउल्लाह आदि मौलाना ने सिरकत किया। इस जलसे के आयोजन आराटिना, मदरसा, कंजुल, उल्लिम, रहमानियां गरैया के द्वारा किया गया। 

0 comments:

Post a Comment