Friday, March 23, 2012

प्राथमिकी दर्ज

पलासी : पलासी-जोकीहाट मुख्य पथ पर मोहनियां मदरसा चौक के समीप गुरुवार अपराह्न ट्रैक्टर के पलटने से हुई चालक की मौत मामले में ट्रैक्टर के खलासी मिनास्टर के फर्द बयान पर पलासी थाना में चालक (मृतक) मो. तजीम के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है। नामजद प्राथमिकी 29/12 के तहत लापरवाही से ट्रैक्टर (बीआर 11 जी 7764) चलाने का आरोप लगाया गया है। सूचक ने कहा है कि चालक की लापरवाही के कारण ही छड़ से लदे ट्रैक्टर मदरसा पुलिया के समीप पलट गयी, जिसमें दबकर चालक की मौत हो गयी व उन्हें भी चौटें आयी। 

0 comments:

Post a Comment