Thursday, March 22, 2012

पुलिस कार्रवाई के खिलाफ अधिवक्ताओं ने की बैठक



अररिया : न्यायाधीश आवास पर बुधवार को होमगार्ड जवान की संदेहास्पद अवस्था में हुई मौत पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। जिला बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी भवन में गुरुवार को स्थानीय दोनों संघों के अधिवक्ताओं की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई जिसमें जवान की मौत को पूर्णरुपेण दुर्घटना बताया। साथ ही अवर निरीक्षक द्वारा तैयार रिपोर्ट को सदर अस्पताल में एसपी द्वारा सार्वजनिक रूप से फाड़े जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। वास्तविक तथ्यों के संबंध में ड्यूटी पर तैनात अवर निरीक्षक ने रिपोर्ट तैयार किया था। अधिवक्ताओं ने इस मामले को पुलिस द्वारा अनावश्यक तूल दिए जाने का आरोप लगाया।
बैठक में पुन: शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं की संयुक्त बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। जिसमें जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ उपरोक्त मामले की विस्तृत चर्चा करेगी तथा अगली रणनीति पर विचार किया जायेगा।
बैठक में दोनों संघों के अध्यक्ष क्रमश मो. जैनुद्दीन, मो. तैय्यब आलम, महासचिव क्रमश: अमर कुमार व महेश्वर शर्मा, लोक अभियोजक लक्ष्मी ना. यादव, पूर्व लोक अभियोजक केएन विश्वास, समेत वरीय अधिवक्ता कृष्णा मोहन सिंह, देव नारायण सेन, विनय ठाकुर, मो. हासिम, प्रीतम कुमार समेत द्विजेन्द्र गुप्ता, सत्यजीत राय, कमलेश्वरी यादव, प्रकाश कुमार झा, फणिन्द्र लाल दास, अशोक दास, मंजुर आलम, मनोज गुप्ता आदि काफी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
सनद रहे कि बुधवार को एडीजे प्रथम के निवास पर ड्यूटी पर तैनात गार्ड सुरेश साह की मौत हो गयी थी।

0 comments:

Post a Comment