Friday, March 23, 2012

साइकिल रेस में रत्‍‌ना व मुकेश ने लहराया परचम


अररिया : बिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन बिहार शताब्दी वर्ष साइकिल रेस का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से गोढ़ी चौक से महादेव चौक तक के रेस में कई स्कूली छात्रों ने भाग लिया। बालक व बालिका वर्ग का अलग-अलग रेस कराया गया। शुक्रवार की सुबह गोढ़ी चौक पर इस रेस में शामिल प्रतिभागियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस साइकिल रेस बालिका वर्ग में महिला कालेज की छात्रा कुमारी रत्‍‌ना प्रथम, उत्क्रमित मवि हड़ियाबाड़ा की छात्रा तैयबा परवीण द्वितीय तथा ग‌र्ल्स हाईस्कूल अररिया की छात्रा साजरा परवीण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग में उच्च वि. अररिया के मुकेश कुमार प्रथम, विकास कुमार द्वितीय तथा आजाद एकेडमी के अनजार हुसैन ने रेस में तीसरा स्थान प्राप्त किया। रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को साइकिल, द्वितीय को घड़ी तथा तृतीय को केलकुलेटर पुरस्कार के रूप में डीएम एम. सरवणन ने दिया। उच्च विद्यालय में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, डीपीओ प्रदीप कुमार, एमडीएम प्रभारी रविन्द्र राम, ओएसडी गोपाल प्रसाद, वरीय उप समाहत्र्ता बुद्ध प्रकाश, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, बीईओ डा. बैजू झा, आजाद एकेडमी के प्र. अ. अब्दुल मन्नान, उवि अररिया के प्र. अ. अब्दुल कादिर आदि मौजूद थे।
बाक्स के लिए
फोटो- 23 एआरआर- 21
कैप्शन- व्यंजन का स्वाद लेते डीएम
कस्तूरबा पलासी स्टाल पर डीएम ने चखा व्यंजन
अररिया, संसू: शुक्रवार को बिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन उच्च वि. में लगाये गये प्रदर्शनी सह बिक्री स्टालों का मुआयना करते डीएम एम. सरवणन स्वयं पहुंचे। श्री सरवणन ने एसएसए कस्तूरबा कुर्साकांटा, रानीगंज, नप अररिया, जितवारपुर दैनिक जागरण द्वारा लगाये गये स्टालों का भ्रमण किया। श्री सरवणन जैसे ही पलासी के कस्तूरबा वि. के स्टाल पर पहुंचे तो बच्चियों ने डीएम को तैयार व्यंजन चखने का अनुरोध किया। डीएम ने भी स्कूली बच्चों को निराश नही किया और उनके द्वारा बनाये गये दहीबाड़ा व लस्सी का आनंद उठाया। कस्तूरबा पलासी की छात्रा नंदीनी, रूकमणी, सोनी, नरगीश प्रवीण, साजदा प्रवीण, गजाला, नेहा आदि ने वार्डेन रंजना वर्मा, शिक्षिका फरहान तथा संचालक मो. कासिम के नेतृत्व में व्यंजन तैयार किया था।

0 comments:

Post a Comment