Thursday, March 22, 2012

लीड:फारबिसगंज आरपीएफ पोस्ट में शीघ्र बनेगा हाजत: मिश्रा


फारबिसगंज(अररिया) : एनएफ रेलवे कटिहार आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त आरके मिश्रा ने बुधवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ आरपीएफ निरीक्षक पूर्णिया एसके मंडल सहित अन्य कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे। सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि फारबिसगंज आरपीएफ पोस्ट में कैदियों को रखने के लिए शीघ्र ही हाजत की व्यवस्था की जायेगी।
फारबिसगंज में आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त श्री मिश्रा ने नवनिर्मित आरपीएफ बैरेक, आरपीएफ पोस्ट एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन निगरानी की एवं फारबिसगंज आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली को कई निर्देश दिये। बाद में पत्रकारों से वार्ता के क्रम में श्री मिश्रा ने बताया कि इस खंड पर कटिहार और पूर्णिया के बाद फारबिसगंज सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्टेशन है और इसकी सुरक्षा व्यवस्था फुलप्रुफ होनी चाहिए। बताया कि यात्रियों की सुरक्षा हेतु रेलवे स्टेशन परिसर में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था नियमित होनी चाहिए। लेकिन उन्हें शिकायत मिली है कि ट्रेनों के आने जाने के बाद एवं सप्लाई की आपूर्ति कट जाने पर रेलवे की विभागीय आपूर्ति बाधित कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस शिकायत की जांच की जायेगी और आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित आरपीएफ बैरेक अब तक नहीं सौंपा गया है जिसकी जांच की जायेगी। वहीं आरपीएफ जवानों की कमी के प्रश्न पर श्री मिश्रा ने बताया कि नई बहाली हो चुकी है और प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है। फलस्वरूप जल्द ही इस कमी को पुरा कर लिया जायेगा। जबकि इससे पूर्व आवश्यकता पड़ने पर दूसरे स्थानों से बल को यहां प्रतिनियुक्त किया जा सकता है।

0 comments:

Post a Comment