Friday, March 23, 2012

स्थापना दिवस पर लगी स्टाल प्रदर्शनी

सिकटी (अररिया) : बिहार दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर उ. वि. अररिया में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में विभिन्न स्वयं सेवी संगठन तथा विभाग की ओर से स्टाल प्रदर्शनी लगाये गये। जिसमें पेंटिग सेंटर अररिया एवं हुनर प्रशिक्षण का स्टाल आकर्षण का केंद्र रहा। संचालिका सुष्मिता कुमारी ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक कई प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिये जूट आधारित सामग्री सहित अन्य सामग्री तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जाता रहा है। मौके पर पेंटिंग सेंटर के स्नेहा कुमारी एवं सुमन वर्मा भी मौजूद रही। 

0 comments:

Post a Comment