Sunday, March 18, 2012

ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी के जन्मोत्सव पर समारोह कल


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के जयानंद दयानंद नगर स्थित सत्संग केन्द्र में आगामी रविवार को परम प्रेममय ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी का 124वां जन्म महामहोत्सव एवं दिव्य सत्संग समारोहपूर्वक आयोजित किया जायेगा।
स्थानीय सत्संगियों ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर पर रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में वेद मांगलिकी के पश्चात क्रमश: उषा कीर्तन एवं सामूहिक प्रार्थना का आयोजन होगा। तत्पश्चात प्रात: आठ बजे नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें बड़ी संख्या में एवं दूर-दराज स्थानों से पधारे महिला और पुरुष भक्तजन शामिल होंगे। बताया कि सत्संग केन्द्र में शोभा यात्रा समापन के उपरांत आनंद बाजार में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। वहीं अपराह्न क्रमश: मातृ सम्मेलन एवं साधारण सभा का आयोजन होगा। जबकि सांयकाल सामूहिक प्रार्थना के उपरांत कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
इधर ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की जन्म जयंती समारोह के भव्य आयोजन को लेकर सत्संग केंद्र में युद्धस्तर पर तैयारियां जारी है। जबकि सत्संगी वृंद द्वारा विभिन्न टोलियों में जन संपर्क अभियान जोर-शोर के साथ चलाया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment