Friday, June 29, 2012

सोलर लाइट प्रकरण: हर प्रखंड में होगी कार्रवाई

अररिया, : जिले में डेहटी पैक्स घोटाला के बाद दूसरा सबसे बड़ा घपला जल्द ही सामने आने वाला है। डेहटी पैक्स के नाम पर सरकारी बाबूओं व सफेदपोश ने इंदिरा आवास, पोषाहार, स्कूल भवन, स्कूल चहारदीवारी आदि की राशि का जमकर दुरुपयोग किया। वहीं अब कम दाम का सोलर लाइट लगाकर तीन गुणा राशि निकासी करने की बात सामने आ रही है। दैनिक जागरण द्वारा लगातार जब इस मुद्दे पर खबर छापना शुरू किया तो, प्रखंडवार जांच टीम गठित करने का आदेश दिया गया। इस संबंध में जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने साफ शब्दों में कहा है कि बारहवीं, तेरहवीं वित्त व बीआरजीएफ मद से सोलर लाइट पंचायतों के माध्यम से लगाया गया है। लिहाजा जांच के बाद दोषी मुखिया व पंचायत सचिव किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे। गुरुवार को डीएम ने बताया कि जांच के बाद प्रथम किस्त के तौर पर प्रत्येक प्रखंड से दोषी दो-दो मुखिया व पंचायत सचिव पर कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने कहा कि जांच के बाद अनियमितता साबित होने पर राशि रिकवरी भी कराया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment