Tuesday, June 26, 2012

बैंक ने विद्यालय को दिए दस सीलिंग फैन



अररिया : प्राइवेट स्कूल की तरह अब सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी चिलचिलाती गर्मी से राहत पा सकेंगे। मंगलवार को मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय ककोड़वा में भारतीय स्टेट बैंक की एडीबी शाखा अररिया द्वारा सामाजिक बैंकिंग के तहत दस सीलिंग पंखा उपलब्ध कराया गया। बैंक के मुख्य प्रबंधक ओपी वर्मा सुमन एवं क्षेत्र पदाधिकारी सुधांशु शेखर ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. मुस्तफा को पंखा उपलब्ध कराया। मुख्य प्रबंधक श्री सुमन ने बताया कि स्टेट बैंक की शाखा प्रतिवर्ष समाजिक बैंकिंग के तहत किसी न किसी विद्यालय में वाटर फिल्टर एवं आलमीरा आदि अपने बैंक की ओर से देती है। स्कूली बच्चों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसा करती है। इस अवसर पर पूर्व वार्ड आयुक्त परवेज दास, हबीबुर रहमान, मो. हाशिम, वार्ड पार्षद शबाना शाहीन आदि उपस्थित थी। बैंक के इस कार्य से बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों में खुशी व्याप्त है।

0 comments:

Post a Comment