भरगामा (अररिया) : खजुरी पंचायत क बीच से निकलने वाली बिलौनियां नदी पर मिलीक टोलना खजुरी के समीप पुल नहीं होने से गांव वासी परेशान है।
ग्रामीणों के मुताबिक खूनी बन चुकी नदी ने पिछले करीब पांच वर्षो में आधा दर्जन लोगों की जिंदगियां निगल ली है। गांव निवासी मो. हनीफ बताते हैं कि लगातार मांग के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष नदी पर वैकल्पिक तौर पर बांस के चचरी का पुल तैयार करवा दिया गया था। जो पूरे बरसात को भी नहीं झेल पाया। बाद में जिप सदय के द्वारा नाव की व्यवस्था करवाई गई लेकिन नाविकों के अभाव तथा अन्य कारणों से यह व्यवस्था भी नाकाफी ही साबित हुई। यहां बताते चलें कि नदी के तटबंध पर बसे मिलीक टोले की कुल आबादी साढ़े तीन हजार की है, जिसमें अधिकांश संख्या अल्पसंख्यक, महादलित आदि की है। चूंकि नदी में पानी का बहाव लगभग सालों भर रहता है इसलिए नदी तैरकर दैनिक उपयोग के लिए सामग्री की खरीदारी करना, या फिर चिकित्सा के लिए नदी को तैरकर सफर तय करना ग्रामीणों की लाचारी सी होती है। ग्रामीणों के मुताबिक वर्ष 2007 में नाव से नदी पार करने के क्रम में नाव पलट जाने से नाव पर सवार 35 लोगों में तीन की मौत पानी में डूबने से हो गई थी। इसी तरह 2009 और 10 मिलाकर अब तक छह लोगों की मौत नदी पार करने के क्रम में हो चुकी है। ग्रामीणों में मो. कमरूद्दीन आदि बताते हैं कि पुल निर्माण की मांग प्रशासन के साथ-साथ सक्षम प्रतिनिधियों समक्ष भी कई बार रखी गयी। क्षेत्र दौरे के बीच नेता, मंत्री व अन्य प्रतिनिधियों ने भी पुल निर्माण का आश्वासन दिया। लेकिन अज्ञात कारणों से निर्माण का कार्य आज भी प्रारंभ नही हों पाया है।
0 comments:
Post a Comment