जोकीहाट (अररिया) : महलगांव थानाध्यक्ष द्वारा चौकीदार की पिटाई मामले में चौकीदार ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
चौकीदार नित्यानंद ततमा ने एसपी शिवदीप लांडे को लिखित आवेदन देकर थानाध्यक्ष मनुप्रसाद एवं गार्ड रविन्दर सिंह एवं चौकीदार गोनर लाल ततमा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। एसपी श्री लांडे को सौंपे आवेदन के अनुसार पीड़ित चौकीदार ने लिखा है कि घटना के तीन दिन पूर्व यानि 23 जून को देहरादून की एक लड़की भंसिया में पुलिस द्वारा पकड़ी गई थी। थानाध्यक्ष श्री प्रसाद के आदेशानुसार चौकीदार श्री ततमा भंसिया में ही लड़की की रखवाली कर रहे थे। इस दौरान 26 जून को थानाध्यक्ष भंसिया पहुंचकर लड़की को छोड़ देने की बात चौकीदार को कही। श्री ततमा ने थानाध्यक्ष से बताया कि मैं तीन दिनों से भूखा प्यासा इस लड़की की रखवाली कर रहा हूं मुझे खाने के लिए कुछ पैसे दीजिए इस पर थानाध्यक्ष गाली-गलौज करने लगे। इस बात पर नाराज होकर चौकीदार ने एसपी को मामले की जानकारी देने की बात कही। इस पर भड़के थानाध्यक्ष मनुप्रसाद एवं गार्ड रविन्दर सिंह एवं गोनर ततमा ने बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया। बेहोशी की हालत में उसे सदर अस्पताल लाया गया। घटना से पीड़ित चौकीदार एवं उनके परिजन सहमे हुए हैं।
0 comments:
Post a Comment