भरगामा (अररिया) : अररिया पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने भरगामा में अपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से पुलिस की दिनचर्चा के साथ कार्य निष्पादन के तौर तरीके आदि में भी व्यापक परिवर्तन किया। एसपी लांडे गुरुवार को भरगामा थाना निरीक्षण को आए थे। अपराधियों के लिए सेफ जोन बने भरगामा में पुलिस की निगहबानी बढ़ाने के उद्देश्य से उन्होंने पुलिस कर्मियों का अलग टीम का गठन करने की घोषणा की। जिससे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से तमाम तरह की गतिविधियों पर निगाह रखी जा सके। इसके लिए सीमावर्ती सभी थानों से संबंध स्थापित कर अपराधियों के धड़पकड़ आदि की त्वरित व्यवस्था भी सुनिश्चित की।
उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं के साथ छेड़खानी से लेकर आपराधिक लगभग सभी घटनाओं पर अंकुश लगेगा। उन्होंने संदेहावस्था में विचरण कर रहे अज्ञात चेहरों के साथ शराबियों आदि पर भी विशेष निगाह रखने की हिदायत पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने थानाध्यक्ष अनमोल कुमार को दी। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार करने वाले या कानून से खिलवाड़ करने वाले तमाम चेहरों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी तथा अपराधी भले ही मजबूत व उंचे पहुंच के हो बक्शा नहीं जायेगा।
0 comments:
Post a Comment