भरगामा (अररिया) : अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भरगामा थाना का निरीक्षण किया। एसपी लांडे ने थाना अभिलेख विशेषकर डकैती पंजी, लूट पंजी, गिरोह पंजी, गुंडा पंजी जैसे कुल 34 बिंदुओं को लेकर मौजूद अभिलेखों का अवलोकन किया।
एसपी लांडे ने थाना निरीक्षण के बाद कार्यो के निष्पादन के प्रति संतोष जताया। साथ ही कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी थानाध्यक्ष भरगामा अनमोल कुमार को दी। उन्होंने गुंडा पंजी के तमाम दागी चेहरों को सूचीबद्ध करने की हिदायत दी। कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने वालों, अवैध कारोबारियों लड़कियों महिलाओं पर अत्याचार व छेड़खानी करने वालों आदि चेहरों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई किया जायेगा।
मौके पर डीएसपी विकास कुमार, इंसपेक्टर ललन पांडेय, थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, अति देवराज राय, अति रामदेव यादव के साथ दफादार विजय श्रीवास्तव चौकीदार, सुभाष सिंह, मनोज पासवान, बेचन पासवान, विश्वनाथ पासवान, बिन्दूल पासवान आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment