Tuesday, June 26, 2012

हाट पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा


सिकटी (अररिया) : सरकार को भारी राजस्व देने वाला सिकटी हाट अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है। इस संबंध में हाट संचालक ने सीओ को आवेदन देकर अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। इधर, सीओ का कहना है कि अतिक्रमणकारियों को शीघ्र खदेड़ दिया जायेगा।
नेपाल सीमा के निकट बसे सिकटी हाट में अतिक्रमणकारियों ने जबरन कब्जा कर घर बना लिया है। इस कारण हाट परिसर में थोड़ी सी बारिश होने पर भी पानी जमा हो जाता है, जिससे सामान बेचने व खरीदने वालों को भारी परेशानी होती है।
ज्ञात हो कि सोमवार व शुक्रवार को सिकटी में हाट लगता है आस-पास के ग्रामीणों द्वारा उक्त हाट में अपना समान खरीदते व बेचते हैं। इधर, हाट परिसर में नागरिक सुविधाओं का भी अकाल है। हाट संचालक ने बताया कि पूरे हाट में एक भी चापाकल नही है तथा शौचालय की सुविधा नही रहने से खास कर हाट में आए महिलाओं को काफी परेशानी होती है। हाट परिसर में अतिक्रमणकारियों द्वारा घर बना लिए जाने से पूरे बरसात में कीचड़, सड़ांध व बदबू भरा माहौल रहता है। जबकि उक्त हाट से सरकार को प्रति वर्ष लाखों की राजस्व मिलता है। हाट संचालक द्वारा इस संबंध मं सीओ को आवेदन दिया गया है। सीओ ने स्वीकार किया कि हाट परिसर में अतिक्रमणकारियों द्वारा घर बना लिया गया है। उन्हें हटाने के लिए जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment