रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज शहर के एक प्रसिद्ध चिकित्सक के घर चार वर्षो से दाई का काम कर रही एक सोलह वर्षीय किशोरी की लाश चिकित्सक आवास से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित सुल्तान पोखर से बुधवार की सुबह पुलिस ने बरामद की। मृत लड़की का नाम विमला कुमारी बतायी गयी है जो फारबिसगंज प्रखंड के खैरखां गांव के वार्ड न. नौ निवासी भुटाय मंडल की पुत्री है। इस संबंध में मृतका के पिता के बयान पर फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 226/12 प्राथमिकी दर्ज की गयी है दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता ने चिकित्सक आशुतोष कुमार उनकी पत्नी एवं कंपाउंडर बीरेन्द्र मंडल पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उनकी पुत्री विमला करीब 4 वर्ष से डाक्टर के यहां रह रही थी। उन्होंने बताया कि गांव के ही एक आदमी एवं कंपाउंडर वीरेन्द्र के कहने पर चिकित्सक के यहां अपनी बच्ची को खाना बनाने के लिए रखी थी। दो-तीन माह में बेटी से मुलाकात करने वे आते थे। उन्होंने बताया कि विगत 26 तारीख को बेटी से मुलाकात करने आया था लेकिन डा. एवं उनकी पत्नी ने कहा कि आपकी लड़की कही गई हुई।
इस बीच बुधवार को बेटी की लाश मिली। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु अररिया भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे थाना पहुंचे तथा लाश का मुआयना किया तथा वहां से सुल्तान पोखर स्थित चिकित्सक के आवास पर पहुंचे तथा मुख्य द्वार का ताला तोड़कर आवास का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि मामला हत्या का लगता है। चाइल्ड लेवरिंग का भी मामला है। उन्होंने मामले की गहन जांच की बात बताई। वहीं चिकित्सक अपने आवास से परिवार अनुपस्थित थे। इसको लेकर फारबिसगंज पुलिस ने उनके क्लिनिक पर भी पहुंचे जहां वे नही थे।
0 comments:
Post a Comment