अररिया : बिहार विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति गुरुवार को अररिया पहुंची। समिति ने स्थानीय परिसदन के सभागार में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। समिति में अध्यक्ष सह सुल्तानगंज के विधायक सुबोध राय, समस्तीपुर के विभूतिपुर विधायक रामबालक सिंह, पूर्णिया के बायसी विधायक संतोष कुमार कुशवाहा, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि शामिल थे।
बैठक में समिति सदस्यों ने विगत तीन वर्षों के दौरान राजस्व एवं संसाधन उपलब्धि, केंद्रीय सहायता राशि का विनियोजन, परिसम्पतियों का सृजन, स्थापना व्यय तथा अनुत्पादक व्यय आदि की समीक्षा की। साथ हीं योजना एवं गैर योजना मदों में किए गए व्यय व उपलब्धि पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, डीटीओ सदनलाल जमादार डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक डा. आनंद, सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता मंजर आलम, डीसीओ संजय कुमार मंडल, डीएसपी बदरे आलम, डीपीओ अमरदीप तिवारी सहित सभी सीडीपीओ मौजूद थीं। समिति के लायजन आफिसर में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चन्द्रप्रकाश थे।
0 comments:
Post a Comment